सर्दियों में बगीचे की देखभाल करने के सिंपल टिप्स
- Pritam Verma
- Nov 28, 2017
- 2 min read
सर्दियों में कुछ फूलों को विशेष ध्यान की आवश्यकता होती है। सर्दियों में आपको अपने बगीचे में ज्यादा वैराइटियों के फूल देखने को मिल सकते हैं। अगर आप अपने बगीचे को और भी ज्यादा निखारना चाहते हैं तो उनकी साफ सफाई और पौधों को कीट से बचाना होगा। सर्दियों में आप अपने बगीचे के लिये कुछ ऐसे फूलों का चुनाव कर सकते हैं जो ठंडे तापमान में आसानी से उग सकें। आज कल तो सर्दी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि हमारे पेड़ पौधों के जमने और खराब होने का डर लगा ही रहता है।
सर्दियों में छोटे पौधे क्या बड़े पौधों की भी हालत खराब हो जाती है। कड़ी सर्दी में मिट्टी जम जाती है जिससे वह पानी अवशोषित नहीं कर पाती और पेड़ सूख जाते हैं। कुछ विशेष तैयारी के साथ आप सर्दियों में अपने फूलों की अच्छी देखभाल कर सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे ?

सफाई
बगीचे की मिट्टी को एक बार खोद कर उसमें जमी पत्तियां, घांस और बेकार की चीजों को निकालिये, जिससे वह ठीक तरह से पानी को अवशोषित कर सके। अगर मिट्टी में नमी बरकरार रहेगी तो आपके फूल और भी ज्यादा खिलेंगे।

गीली घास की एक परत लगाएं गीली घास एक इंसुलेटर का कार्य करती है, जो कि मिट्टी को गर्मी और नमी प्रदान करती है। यह पेड़ की जड़ों को ठंड लगने से बचाती है। साथ ही यह घास-फूस को दबाती भी है।
कंबल या शीट अगर आपको लगता है कि सर्दी बिल्कुल जमा देने वाली होगी तो अपने फूलों को एक प्लास्टिकी शीट या पतले कंबल से ढंक दें। इससे वह बचे रहेंगे और मरेंगे नहीं।

हमेशा पानी दें अगर आप चाहते हैं कि आपके पौधे हमेशा सही रहें तो उन्हें हमेशा पानी देते रहें। लेकिन कुछ फूलों को थेाड़ी कम मात्रा में पानी की आवश्यकता पड़ती है इसलिये सावधानी बरतें।

खाद डालना महीने में एक या दो बार फूलों को अच्छी खाद दें। सूखे पत्ते, सब्जियों के छिलके अज्ञैर अन्य प्राकृतिक पदार्थ खाद के रूप में प्रयोग की जा सकती है।
Comments