बगीचे में चीटियां होने से होता है फायदा ही फायदा
- Pritam Verma
- Nov 30, 2017
- 2 min read
चीटियां ऐसी कीट होती हैं जो आपके बगीचे में सबसे ज्यादा वास करती हैं। चीटियों की संख्या धीरे धीरे कर के अधिक होती जाती है, जिन पर काबू पाना थोड़ा मुश्किल है। अन्य कीटों के मुकाबले चीटियां आपको बगीचे को हर तरह से फायदा पहुंचाती हैं। अगर आपके पास भी बड़ा बगीचा है तो, उसमें से चीटियों को बिल्कुल भी न भगाएं। आइये जानते हैं कि नन्हीं चीटियां आपके बगीचे को किस तरह से फायदा पहुंचा सकती हैं।

पहले तो हम देखेंगे कि चीटियों का व्यावहार कैसा होता है। सभी चीटियां कालोनियों में अन्य मादा नस्ल वाली चीटियों के साथ रहती हैं, जिनका काम बाहर से खाना इकत्र करना और अपना घर बनाना होता है। उसी बीच कुद समय के लिये नर और मादा चीटियां संभोग करते हैं, जिसके तुरंत बाद ही नर चींटी की मृत्यु हो जाती है और मादा चींटी के पंख झड़ जाते हैं, जिसके बाद वह दूसरी कालोनी में वास करती है।

अब जानते हैं कि बगीचे में चीटियां हमें कैसे फायदा पहुंचाती हैं- कुछ तरह की चीटियां जैसे, फायर आंट और कार्पेन्टर आंट, लोगों दृारा पाली जाती हैं क्योंकि यह पौधों की वृद्धी पर असर डालती हैं। जब चीटियां बिल बनाने के लिये मिट्टी की गहरी खुदाई करती हैं, तो वह बगीचे की मिट्टी को हवा और नमी अवशोषित करने में मदद करती है। इससे प्रभावशाली तरीके से पौधे बढ़ते हैं। चीटियों दृारा पत्तियां ला कर जब सड़ जाती हैं, तब वह एक सक्रिय उर्वरक के तौर पर पौधों के लिये काम करती हैं। चीटियां उन छोटे कीड़ों को भी मारती हैं, जो बगीचे के पौधों के लिये खतरा पैदा कर सकते हैं। खाना इकठ्ठा करने के चलते चीटियां परागण कर के बगीचे में बीज फैलाती हैं। तो अगर आप कई दिनों से अपने बगीचे में चीटियों की लाइन लगते हुए देख रहे हैं, तो उन्हें मारे नहीं।
Comments